पूरी दुनिया में ज़्यादा से ज़्यादा कंस्यूमर्स तक पहुँचने के लिए ओ टी टी प्लेटफॉर्म्स नए नए तरीके अपना रहे है। अब zee5, ALTBalaji, Eros Now और SonyLiv जैसे प्लेटफॉर्म्स एयरलाइन्स के साथ पार्टनरशिप कर रहे है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों तक पहुंचा जा सके।
हालही में zee5 ने मिडिल ईस्ट में अपनी मार्किट बढ़ाने के लिए jalesh cruise के साथ साझेदारी की। zee5, jalesh cruise पर आने वाले यात्रियों को एक महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री में देता है।